Special Report : भाजपा की यूपी में प्रचण्ड जीत की क्या रही वजहें, ऐसे किया विपक्ष को चित, योगी बने उपयोगी..

यूपी समेत 4 राज्यों के चुनाव परिमाण आ चुके है। बीजेपी ने यूपी समेत 3 राज्यों ( गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर ) में सत्ता में धमाकेदार वापसी की है। इन सभी राज्यों में से यूपी चुनाव के लिहाज से बहुत अहम माना जा रहा था। बीजेपी ने सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी में धमाकेदार वापसी की है।यूपी में बीजेपी की सत्ता में वापसी को लेकर राजनीतिक विश्लेषक इसका अपने हिसाब से विश्लेषण कर रहे है। यूपी की जनता ने बीजेपी को खूब वोट किया और उनकी सत्ता में वापसी को सुनिश्चित कर दिया।

आइए नजर डालते है उन बिन्दुओ पर जो बीजेपी की प्रचण्ड जीत में मददगार साबित हुए :

कानून व्यवस्था :

भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी की प्रमुख वजहों में से एक प्रमुख वजह यूपी में कानून व्यवस्था का बेहतर होना रहा। प्रदेश में पिछले पाँच वर्षों में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ जैसा की सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी जनसभाओं में कहा और आम जनता को ये भरोसा दिलाने में कामयाब रहे की बीजेपी ही यूपी में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रह सकती है।

बुलडोज़र वाले बाबा की छवि :

सीएम योगी ने प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ जब बुलडोजर चलाया तो उसका भी जनता में एक सकारात्मक सन्देश गया और जनता ने सीएम योगी को बाबा बुलडोजर की उपाधि से बिभूषित किया और यूपी में बुलडोज़र कानून व्यवस्था का प्रतीक बन गया। और जनता ने इस पर बीजेपी को खूब वोट किया।

फ्री राशन वितरण बना गेम चेंजर :

बीजेपी की यूपी में सत्ता वापसी का सबसे बड़ा कारण फ्री राशन वितरण रहा। जो कोरोना काल में आम जनमानस को वितरित किया गया और अभी तक अनवरत जारी है। फ्री राशन वितरण बीजेपी के लिए यूपी में एक बड़ा वोट अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहा। गरीब आदमी जिसको दो जून की रोटी के लाले हो उसको महीने में दो बार राशन मिलना उसके लिए बड़ी मदद थी।

बीजेपी की कल्याणकारी योजनाओं ने बीजेपी के लिए एक लाभार्थी वोट बैंक तैयार किया जो जाति के बंधन को तोड़ते हुए बीजेपी के लिए जमकर वोट किया और बीजेपी गठबंधन 273 सीटों के साथ सत्ता में धमाकेदार वापसी की।

बीजेपी के जुझारू कार्यकर्त्ता :

बीजेपी के बारे में कहा जाता है की वह हमेशा चुनावी मोड़ में रहती है चुनाव जितने के साथ वह अगले चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर देती है।बीजेपी का काडर बूथ लेवल तक मजबूती से अपनी पार्टी के पक्ष में जनता को वोट कराने के लिए प्रेरित करता है। वहीं पर विपक्षी दलों के कार्यकर्त्ता अपने वोटर को बूथ पर लाने में नाकाम रहे।

पीएम से लेकर आम कार्यकर्त्ता का सड़क पर उतर के बीजेपी के पक्ष में जनता के लिए वोट की अपील करना। बीजेपी के बारे में कहा जाता है की वह किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती है। और वह पार्टी की जीत के लिए जी जान से जुट जाते है।

यूपी में बीजेपी की सत्ता में वापसी की प्रमुख वजह सीएम योगी को मुख्यमंत्री के रूप घोषित करना रहा। सीएम योगी की छवि आम जनता के बीच एक अच्छे प्रशासक के रूप में रही। जिसका फायदा बीजेपी को भी मिला और जनता ने उसको जमकर वोट किया। पीएम मोदी ने भी एक सभा में योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा था कि सीएम योगी यूपी के लिए है उपयोगी और जनता ने बीजेपी की सत्ता में वापसी कराकर पीएम मोदी के कथन को सही साबित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button