दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल में बहू के साथ मारपीट की घटनाएं तो आम बात हो गई हैं। लेकिन बागपत में चौका देने वाला बड़ा मामला सामने आया है। बागपत में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पुत्र वधु को ब्लैकमेल करने के लिए पति समेत सास, ससुर ने बहु के बेडरूम में हिडन कैमरा ही लगा दिया हैं। जब पुत्र वधु को आपने बेडरूम में कैमरा लगा हाेने की जानकारी प्राप्त हुई को तो पूरा मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने पीड़ित बहु की तहरीर पर पति समेत सास, ससुर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शरू कर दी हैं।
बागपत जनपद के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के रटौल गांव की रहने वाली एक युवती की शादी पांच साल पहले करावलनगर के थाना दयालपुर क्षेत्र के रोशन विहार में जितेंद्र कुमार के साथ हुई थी। शादी में ससुराल पक्ष के लोगों को आल्टो कार, लगभग 25 लाख रुपये के आभूषण सामान के अलावा देहज में नगदी भी दी थी। शादी के कुछ महीने बाद ही पत, ससुर, सास और ननद दहेज की मांग करने लगे। रुपये यह कहकर मांगे गए कि जितेंद्र को पंचकर्मा डाक्टरी की पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये की आवश्यकता है। महिला को यह कहकर ताने मारने लगे कि तेरा बाप को पैसे वाला सरकारी मास्टर है, तो 10 लाख रुपये से उस पर क्या फर्क भी नही पड़ेगा।
पीड़िता पुष्पा ने खेकड़ा कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर बताया कि दहेज की मांग पूरी नही होने पर ससुराल में लगातार उसका उत्पीड़न किया जा रहा था। आरोपी पति पीड़िता के साथ मारपीट भी करता था। महिला का ससुर पीड़िता को कमरे में घूरकर देखने शरू कर दिया था। महिला के विरोध करने पर आरोपी सास, ससुर पति के साथ मिलकर उसे कमरे में बंद कर देते थे। और आरोपी बहु को खाना भी नही देते थे। कई बार उसने अपने मायके से एक लाख रुपए लाकर भी ससुरालियों को दिए हैं। लेकिन इसके बाद भी आरोपियों ने देहज की मांग को जारी रखा। सास, ससुर व पति ने ब्लैकमेल करने के लिए उसके बेडरूम में हिडन कैमरा तक लगा दिया, जिससे वह उसकी अनचाही वीडियो देख सके और बहु को ब्लैकमेल कर उससे रुपये मंगवा सके।
पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 सितंबर 2024 की शाम को उसके बेडरूम में लगे हिडन कैमरे की जानकारी हुई, तो उसके पति, सास और ससुर ने पुष्पा के साथ मारपीट शरू कर दी। दहेज की मांग पूरी नही होने पर महिला के पति ने अन्य लड़कियों से अवैध संबंध भी रखने शुरू कर दिए। जब पीड़िता इस पूरे मामले का विरोध करने लगी तो आरोपी पति उसके साथ मारपीट करनी शरू कर दी। और उसको लगातार ब्लैकमेल करने लगा। बागपत के एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि पुष्पा की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के मुकदमा दर्ज कर लिया है। करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।