जब संसद में चलने लगे जूते और चप्पल, बिल पर बहस के दौरान आपस में भिड़े सांसद…

पश्चिमी अफ्रीका के देश घाना की संसद का एक ऐसा विडियों सामने आया है। जो बेहद ही हैरान करने वाला है। दरसल, घाना की संसद में बहस के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि जम कर लात घूसे चले। इस जूतम पैजार का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हा रहा है। हाथापाई की शुरुआत तब हुई जब, इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट टैक्स बिल पर बहस के दौरान विपक्ष के सांसदों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। विपक्षी सांसद हंगामा करते हुए चेयरमैन की कुर्सी के पास पहुंच गए और इसके बाद हाथापाई शुरु हो गई।

संसद में जब हाथापाई का मामला नही रुका तो सिक्योरिटी में तैनात मार्शलों ने बीच आकर हालत संभालने की कोशिश की। मार्शलों के रोकने के बाद भी लड़ाई शांत नहीं हुई। हालांकि कुछ सांसदों ने भी बीच बचाव करने की कोशिश की।

बता दें, ये मामला तब शुरु हुआ जब घाना सरकार ई पेमेंट पर टैक्स लगाने का बिल संसद में लेकर आई थी। मंगलवार को वोटिंग के दौरान इस बिल के समर्थन और विरोध में बराबर वोट पड़े जिसके बाद हंगामा शुरु हो गया। अगर यह बिल पास हो जाता तो लोगों को मोबाइल मनी पेमेंट ट्रांजेक्शन पर कुल बिल का 1.75% टैक्स देना होता। विपक्ष का कहना है कि यह बिल कम आय वाले लोगों को ज्यादा परेशान करेगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV