सदन में नहीं पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तो डिप्टी CM केशव मौर्य ने कसा तंज, “उपचुनाव की थकान उतार रहे अखिलेश”

डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनाव प्रचार तो हम लोग भी कर रहे थे. सीएम योगी भी कर रहे थे हमारे और भी बहुत सारे मंत्री और तमाम विधायक कर रहे थे बावजूद इसके वो सब सदन की कार्रवाई हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन उन्होंने क्यों हिस्सा नहीं लिया क्यों कि उनको थकान है आराम चाहिए.

डिजिटल डेस्क; लखनऊ| विधान सभा सत्र का आज दूसरा दिन था ऐसे में सदन मे कई विधेयक सदन के पटल पर रखे गए जिनमें कई को मंजूरी मिली है. ऐसे सदन में जबरदस्त हंगामा भी देखने को मिला. सदन की कार्रवाई के दूसरे दिन भी नेता प्रतिपक्ष और सपा प्रमुख अखिलेश यादव अनुपस्थित रहे. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने तंज कसा और कहा कि अखिलेश यादव मैनपुरी में दौड़ते दौड़ते बहुत थक गए हैं वह विपक्ष के नेता की भूमिका नहीं अपनी थकान उतारने के लिए आराम कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनाव प्रचार तो हम लोग भी कर रहे थे. सीएम योगी भी कर रहे थे हमारे और भी बहुत सारे मंत्री और तमाम विधायक कर रहे थे बावजूद इसके वो सब सदन की कार्रवाई हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन उन्होंने क्यों हिस्सा नहीं लिया क्यों कि उनको थकान है आराम चाहिए.

डिप्टी डिप्टी सीएम ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव में भाजपा की विजय अस्पष्ट दिखाई दे रही है बीजेपी के लोग 8 तारीख की प्रतिक्षा कर रहे है. जब परिणाम आएगा तो हमें पूरा विश्वास है कमल खिलेगा. शिवपाल से जुड़े सवाल को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि शिवपाल यादव के किसी भी बात का जवाब देने का कोई मतलब नही है. उन्होंने कहा कि सपा को जितनी मेहनत इस उपचुनाव में करनी पड़ी है उतनी कभी नही करनी पड़ी थी. इसके पहले सपा के तमाम नेता एक दो रैलियां कर चले जाते थे लेकिन इस बार गांव गली जाकर प्रचार करना पड़ा है.

डिप्टी सीएम ने अगले साल होने जा रहे Global Investor Summit को लेकर कहा कि प्रदेश में जब सपा की सरकार थी तब प्रदेश में निवेश की बात तो छोड़िए जिन्होंने प्रदेश में निवेश किया था वो भी अपना पैसा छोड़क चले जाते थे. लोग पहले अपनी जान बचाते थे. आज बीजेपी के सरकार में प्रदेश में इंडस्ट्रीय पार्क का निर्माण हो रहा है. कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. प्रदेश में अगले वर्ष होने वाली Global Investor Summit की तैयारियां जोरों से चल रही है.

केशव मौर्य ने कहा कि 2019 का कुंभ का आयोजन पूरी दुनिया के लोगो ने देखा. महा कुंभ में करीब 24 करोड़ लोग आए. अब दो हजार पच्चीस में है उसके लिए अनुपूरक में हम लोग लेकर के आए है हम गरीब कल्याण की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए बढ़े है तीर्थ स्थलों का विकास कर रहे है लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने का काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की निकाय चुनाव को लेकर जो घबराहट है बौखलाहट है उसे आसानी से देखा जा सकता है. प्रदेश के निकाय चुनाव में भी बीजेपी भारी अंतर के साथ जीतेगी.

Related Articles

Back to top button