यूं तो पुलिस का कर्तव्य जनसेवा होता है लेकिन क्या हो जब वर्दी वाले ही पुलिस की गरिमा और उसके सम्मान को तार-तार करने पर उतर आएं। ताजा मामला बरेली के फरीदपुर से सामने आया है जहां यूपी पुलिस के दो सिपाहियों को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस के दो पुलिसकर्मियों का है जिसमें वो एक दूसरे पर घूसे बरसाते देखे जा सकते हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं, कुछ लोग पुलिसकर्मियों की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ यूपी पुलिस की गरिमा पर तल्ख टिप्पणियां कर रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किसी बात को लेकर थाने के अंदर ही दो युवक आपस में जमकर घूंसेबाजी कर रहे हैं।
दोनों पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट होता देख उनके कुछ सहयोगी पुलिस कर्मी बीच-बचाव के लिए आ जाते हैं। सहयोगी पुलिसकर्मी जब दोनों से मारपीट की वजह पूछते हैं तो यह जानकार कि वह दोनों भी खुद पुलिसकर्मी हैं, वे हैरान रह जाते हैं। बता दें कि दोनों सिपाहियों के बीच चालान को लेकर विवाद का मामला था जो हाथापाई और मारपीट में तब्दील हो गया।
दोनों पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे और इस मामले को लेकर थाने के अंदर ही एक दूसरे को पर भीड़ गए। बहरहाल, हाथापाई का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी किया जा चुका है।