सीतापुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। एक तरफ जहां महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार बड़े दावे क्यों ना कर रही हो लेकिन प्रदेश में महिलाओं पर होने वाली हिंसा की खबरें आये दिन सामने आ रही हैं। ताजा मामला सीतापुर जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तम नगर का है जहां शराबी पति ने पत्नी की नाक काट दी।
दरअसल, पति आये दिन शराब के नशे में पत्नी को मरता-पीटता था। इसी क्रम में शराब के नशे में शुक्रवार रात पति ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। जब पत्नी ने इसका विरोध किया और शराब पीने से मना किया तो यह बात पति को गंवारा नहीं गुजरी और उसने आवेश में आकर दांतों से पत्नी नाक काट ली। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में लहूलुहान महिला को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति एक शराबी किस्म का व्यक्ति है और आये दिन शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट और गाली गलौज करता है। शुक्रवार देर रात जब पत्नी ने इसका विरोध किया और पति को शराब ना पीने के हिदायत दी तो बौखलाए पति ने पत्नी की नाक काट ली। बहरहाल, मामले की जानकारी पुलिस को होते ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।