कन्नौज– लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज चल रहा है.13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग अभा भी जारी है.कई जगहों पर मतदान की रफ्तार अच्छी हैं तो कुछ जगहों पर बूथों पर कुछ न कुछ समस्याएं आ रही है.
इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे.जिन बूथों पर शिकायतें मिली वहां अखिलेश यादव पहुंच गए.
"… कहां छिप गए हैं बीजेपी के गुंडे…लो मैं आ गया.."
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 13, 2024
बूथ पर मतदान प्रभावित करने की शिकायत पर अखिलेश यादव खुद पहुंच गए। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें स्थिति बताई।
कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव बूथों के निरीक्षण पर निकले हैं।@yadavakhilesh @samajwadiparty… pic.twitter.com/NsihcS48Dn
बूथ पर मतदान प्रभावित करने की शिकायत पर अखिलेश यादव खुद पहुंच गए. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें स्थिति बताई.
बूथों का निरीक्षण करने के साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा कि कन्नौज में जनता वोट डाल रही है. जनता खुद वोट डलवा रही है.BJP के लोग जगह-जगह घूम रहे थे.
इसलिए मजबूरी में मुझे आना पड़ा है. इंडिया गठबंधन जीतने जा रहा है.