मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर है जहां उन्होंने आज सुबह हिन्दू सेवा आश्रम में जनता दरबार लगाकार लोगों की समस्याएं सुनी। सीएम ने एक एक कर सबकी फरियाद सुनी और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 9 बजे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। कार्यक्रम में तमिलनाडु के नीलगिरि हिल्स में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, बिपिन रावत उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के साथ साथ एक दूरदर्शी व्यक्ति भी थे। उन्होंने आगे कहा, सैनिक देश की सेवा में रहते हैं और समर्पण की भावना से सेवा करते है। इसके साथ ही उन्होंने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।