वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिंगल्स रन लेने वाले 5 बल्लेबाज कौन, नीचे देखे लिस्ट..

वनडे क्रिकेट में जितना जरूरी रन बनाना है, उससे ज्यादा सिंगल्स रन लेकर स्ट्राइक रोटेट करना भी जरूरी होता है। वनडे फॉर्मेट में तो सिंगल्स का बहुत बड़ा प्रभाव रहता है। कई बड़े बल्लेबाजों ने अपने करियर में एक तिहाई से ज्यादा सिंगल्स रन लेकर बनाया है।

भारत और दक्षिणी अफ्रीका के बीच हो रहे 3 मैचों की सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल कर लिया है। इस पूरी सीरीज में विराट कोहली छाए रहे। दरअसल बता दें कि कोहली वनडे में ज्यादातर कम जोखिम वाली पारी खेलते हैं वहीं वो सिंगल्स के साथ पारी आगे बढ़ाना पसंद करते हैं।

वनडे क्रिकेट में जितना जरूरी रन बनाना है, उससे ज्यादा सिंगल्स रन लेकर स्ट्राइक रोटेट करना भी जरूरी होता है। वनडे फॉर्मेट में तो सिंगल्स का बहुत बड़ा प्रभाव रहता है। कई बड़े बल्लेबाजों ने अपने करियर में एक तिहाई से ज्यादा सिंगल्स रन लेकर बनाया है।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिंगल्स लेने वाले टॉप 5 बल्लेबाज की लिस्ट..

1.विराट कोहली सिंगल्स रन बनाने वाले 5 टॉप बल्लेबाजों में पहले नंबर पर आते है, उन्होनें 294 पारियों में 5992 सिंगल्स लिए है और वनडे में अभी तक 59.15 की बेहतरीन औसत में 14,492 रन बना चुके है।

2.कुमार संगकारा सिंगल्स में दूसरे नंबर पर आते है, और ये श्री लंका के महान विकेटकीपर है। उन्होंने 358 की पारियों में 44.56 की औसत में 13,681 रन बनाए है और कुल 5503 सिंगल्स लिए है।

3.जयवर्धने सिंगल्स में तीसरे नंबर पर आते है, और अपने करियर में 357 पारियों में कुल 4789 सिंगल्स लिए है,उन्होंने वनडे में 36.07 के आधार पर 11,112 रन बनाए है।

4.भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सिंगल्स में चौथे नंबर पर आते है, वहीं बता दें धोनी अपने वनडे करियर में 297 की पारियों में 51.55 के औसत में 10,773 रन बनाए है।

5.ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सिंगल्स में पांचवे नंबर पर आते है, वहीं बता दे रिकी पोंटिंग ने वनडे करियर में 281 की पारी में 3916 सिंगल्स लिए है, और 44.17 के औसत से 10,690 रन बनाए है।

Related Articles

Back to top button