”किसने किसको फोन किया… नहीं उठाया”,अखिलेश यादव ने मायावती को फिर सुनाया!

मैंने त्याग किया था और क्या कर सकता हूं.बनारस जैसी बहुत घटनाएं हो रही हैं.पुलिस अपना काम नहीं कर रही,लूट में लगी है.

लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर बात की.अखिलेश ने सबसे पहले कहा कि साहित्यकारों को सम्मानित करने का मौका मिला.इसी के साथ हिंदी दिवस की सब को शुभकामनाएं देता हूं. आज उदयप्रताप जी को बधाई व धन्यवाद देता हूं.

आज साहित्यकारों से मिलने का मौका दिया है.आदरणीय बिस्मिल्ला साहब को बधाई देता हूं.‘जब कभी कोई बड़ा कार्यक्रम हुआ जरूर हम न्योता देंगे’. आज हिंदी को जिस रूप में बढ़ाया जाना चाहिए था नहीं हुआ.

अखिलेश यादव ने कहा कि आजादी के समय में भी हिंदी की बड़ी भूमिका रही है.भाषाओं का भी सम्मान किया जाना चाहिए.राम मनोहर लोहिया जी ने हिंदी को बढ़ाने का काम किया.उस काम को हम आगे लेकर चलेंगे.

इसके बाद फोन वाली सियासत पर अखिलेश यादव ने फिर से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बात बहुत छोटी आयी है.किसने किसको फोन किया नहीं उठाया.

मैंने त्याग किया था और क्या कर सकता हूं.बनारस जैसी बहुत घटनाएं हो रही हैं.पुलिस अपना काम नहीं कर रही,लूट में लगी है.साढ़े तीन बजे फेक एनकाउंटर कर दिया.मंगेश यादव का परिवार मिला था मुझसे.मुझसे परिवार बता रहा था की दो दिन पहले उठाया था. दो दिन पहले उठाया था फिर मारा गया मंगेश यादव को.जम्मू कश्मीर में पार्टी हमारी लड़ रही है हम जाएंगे.बीजेपी के नेता जमीन कब्जा कर रहे हैं.बीजेपी भारतीय जमीन पार्टी हो गयी है.

Related Articles

Back to top button