कौन हैं अतुल प्रधान जिन्हे मेरठ से मिला टिकट ? सपा की तरफ से भरेंगे चुनावी हुंकार

मिशन-24 को जीतने के लिए यूपी की सीटों पर मजबूत पकड़ होना काफी ज्यादा जरुरी है.यूपी की कुछ सीटें,हॉट सीटें है. इसी में से एक हैं,मेरठ की सीट…

डिजिटल स्टोरी- लोकसभा चुनाव में अब बहुत ही कम समय रह गया है. ऐसे में राजनीतिक दल जनता के मन को लुभाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दे रहे हैं.नए-नए चुनावी वादों और दावों के साथ चुनावी मैदान में टिकटों को लेकर भी खूब खेला हो रहा है.मिशन-24 को जीतने के लिए यूपी की सीटों पर मजबूत पकड़ होना काफी ज्यादा जरुरी है.यूपी की कुछ सीटें,, हॉट सीटें है. इसी में से एक हैं,मेरठ की सीट…जिसपर हर किसी की निगाहें है.यहां बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी रणनीति को बदल दिया है. बीजेपी के स्टार प्रत्याशी अरुण गोविल के खिलाफ सपा ने सरधना विधायक अतुल प्रधान को चुनावी मैदान में दमखम दिखाने के लिए उतार दिया है.बता दें कि सपा ने पहले भानुप्रताप को उम्मीदवार बनाया था. अब अतुल प्रधान विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक के बैनर तले चुनावी मैदान में उतरेंगे. मेरठ में 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.

चलिए अब आपको बतातें हैं कि सपा के फायरी नेता अतुल प्रधान आखिर कौन हैं….

5 December 1983 को जन्में अतुल प्रधान पहली बार सरधना सीट पर 2012 में सपा के सिंबल पर विधानसभा का चुनाव लड़े थे. अतुल प्रधान को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है. अतुल प्रधान गुर्जर समाज से ताल्लुक रखते हैं और वेस्ट यूपी में सपा के विश्वसनीय और तेजतर्रार नेताओं में से एक हैं. अतुल प्रधान ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव से राजनीति में कदम रखने के साथ ही उस चुनाव में तीसरे नंबर पर आए थे. उसके बाद सपा ने 2017 के चुनाव में एक बार फिर अतुल प्रधान पर भरोसा जताया. यह चुनाव भी प्रधान बीजेपी के संगीत सिंह सोम से हार गए थे. हालांकि, उनका वोट प्रतिशत बढ़ा था और दूसरे नंबर पर आए थे.अतुल प्रधान का सपा में कद बढ़ा और 2022 के चुनाव में एक बार फिर सपा-रालोद गठबंधन ने अतुल प्रधान को सरधना सीट से टिकट दिया और उन्होंने बीजेपी के दिग्गज, संगीत सिंह सोम को पटखनी दे दी.अतुल प्रधान पहली बार विधायक बने और पूरे प्रदेश में चर्चा में आए.

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि अतुल प्रधान मेरठ जिले के मवाना तहसील के गडीना गांव के रहने वाले हैं. इससे पहले अतुल प्रधान छात्र राजनीति करते थे. उन्होंने भीमराव अंबेडकर डिग्री कॉलेज से पढ़ाई की.अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद अतुल प्रधान को समाजवादी पार्टी छात्र सभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.इसके अलावा अतुल अपने विवादित बयानों से भी चर्चा में रहे हैं.

बहरहाल, मेरठ सीट से अतुल प्रधान चुनावी दंगल करते हुए दिखाई देंगे.और मेरठ सीट से मुकाबला भी दिलचस्प होने वाला है.

Related Articles

Back to top button