
लखनऊ- पश्चिम यूपी का बड़ा कुख्यात अपराधी शूटआउट में मारा गया है.लखनऊ कोर्ट परिसर में बड़ा शूटआउट हुआ है. कुख्यात बदमाश संजीव जीवा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. कोर्ट परिसर में संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई.बता दें कि पेशी के दौरान कुख्यात बदमाश जीवा की हत्या हुई है.बदमाशों ने कोर्ट के भीतर घेरकर कुख्यात को गोली मार दी. शूटआउट में एक बच्ची को भी गोली लगने की खबर सामने आई है। बता दें कि कुख्यात अपराधी संजीव जीवा पेशी के लिए कोर्ट में आया था।
भरी अदालत में जीवा को गोली से उड़ाया गया. वकील की भेष में आए हमलावर ने फायरिंग की.कोर्ट रूम के भीतर जीवा को 5 गोली मारी गईएक लड़की समेत 2 और लोगों को भी गोली लगी.घटना के फौरन बाद पुलिस और वकीलों ने हमलावर को दबोच लिया.
कौन था कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा
संजीव जीवा पश्चिमी यूपी में अपनी धौंस दिखाता एक कुख्यात बदमाश था। जिससे पश्चिमी यूपी के लोग काफी ज्यादा डरा करते थे। संजीव जीवा ने बड़ी-बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. पश्चिम यूपी में अंडरवर्ल्ड का जीवा बड़ा डॉन था.साथ ही वो मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी गैंग का सदस्य था.इसके अलावा ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड में जीवा शामिल था.इतना ही नहीं अपहरण, हत्या और फिरौती वसूलने में जीवा माहिर था. दरअसल जीवा मुजफ्फरनगर का रहने वाला था. और अपने शुरुआती दिनों में वो दवाखाना संचालक के यहां कंपाउंडर की नौकरी करता था. कहा जाता है कि नौकरी के दिनों में जीवा ने अपने संचालक को ही अगवा कर लिया था. इसके अलावा 90 के दशक में अपहरण, हत्या और फिरौती की वारदातों को अंजाम देने में पारंगत हो गया था. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार हत्या और फिरौती के मामले में जीवा पर 22 मुकदमे थे. 22 मुकदमों में से 17 में जीवा बरी हो चुका था.









