कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? CM की रेस में इन नामों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा!

किसको दिल्ली की गद्दी पर बैठने का मौका मिलेगा?.किसके सिर पर दिल्ली का ताज सजेगा?.कई ऐसे नाम हैं जिनको लेकर कयास लगाए जा रहे है

नई दिल्ली- जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया.जैसे ही अरविंद केजरीवाल सीएम पद से अपने इस्तीफे का ऐलान किया.वैसे ही देश के सियासी गलियारों में खलबली मच गई.पक्ष-विपक्ष के मुख्य नेताओं की ओर से बड़ी प्रतिक्रियाएं आने लगी.

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद से सबसे पहला सवाल जो जहन में आता है वो ये कि अब दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा?. किसको दिल्ली की गद्दी पर बैठने का मौका मिलेगा?.किसके सिर पर दिल्ली का ताज सजेगा?.कई ऐसे नाम हैं जिनको लेकर कयास लगाए जा रहे है??वो शायद दिल्ली के सीएम बन सकते है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आप विधायकों की बैठक में नया सीएम चुना जाएगा.वहीं दिल्ली में चल रही इस राजनीतिक हलचल पर बीजेपी की ओर से कहा गया कि केजरीवाल की ये घोषणा सिर्फ नाटक है.

इन नामों पर विचार!

CM अरविंद केजरीवाल कल अपने पद से इस्तीफा देंगे. इस्तीफा देने के बाद नए सीएम के नाम का ऐलान होगा.ध्यान देने वाली बात ये कि CM की रेस में सुनीता केजरीवाल के साथ आतिशी का नाम चल रहा है.मनीष सिसोदिया,सौरभ भारद्वाज,कैलाश गहलोत जैसे दिग्गज भी शामिल है.

बता दें कि जब केजरीवाल जेल से बाहर आए, तब किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वो इस्तीफा का ऐलान कर देंगे. माना यहीं जा रहा था कि वो दिल्ली की सत्ता पर कमांड करते रहेंगे.क्योंकि कुछ ही दिनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले है. दिल्ली में साल 2015 और 2020 के चुनाव में अच्छे परिणाम मिले थे. लेकिन अब राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आम आदमी पार्टी किसी खास को दिल्ली की कमान सौंपने का मौका देगी.

Related Articles

Back to top button