कौन बनेगा मिशन-24 का किंग?, बीजेपी या इंडिया गठबंधन किसको मिलेगी सत्ता

लोकसभा चुनाव का सियासी रण अब समाप्त हो चुका है.आज पूरे देश को रिजल्ट का इंतजार है. सभी की निगाहें इसी पर टिकी हुई है.

LokSabha Election Result: लोकसभा चुनाव का सियासी रण अब समाप्त हो चुका है.आज पूरे देश को रिजल्ट का इंतजार है. सभी की निगाहें इसी पर टिकी हुई है.चुनावी नतीजों में मुकाबला कितना ज्यादा दिलचस्प होगा. ये रुझानों के आने से ही पता लगना शुरु हो जाएगा. देश की 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की 543 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी.

चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा के उपचुनावों की भी काउंटिंग शुरु होगी.चुनाव आयोग ने मतगणना व्यवस्था, काउंटिंग प्रोसेस और ईवीएम और पेपर ट्रेल मशीनों के संबंध में निर्देश भी जारी किए हैं.इसके अलावा मतगणना स्थलों पर रुझान और नतीजे भी डिजिटल डिस्प्ले पैनल के जरिए दिखाए जाएंगे.

खैर अब आज आने वाले नतीजों से ये साबित हो जाएगा. कि आखिर मिशन-24 का किंग कान बनेगा. और अगले 5 सालों के लिए किस पार्टी के हिस्से में सत्ता आएगी.कौन सा राजनीतिक दल सत्ता पर काबिज होने में कामयाब हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button