
Desk: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान के नतीजे आज आएंगे. करीब 24 साल बाद ऐसा हो रहा है जब कांग्रेस पार्टी मे अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुए. इस मतदान में कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे केरल के सांसद शशि थरूर के खिलाफ अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी के वर्तमान पद को बदलने के लिए आमने-सामने की लड़ाई में हैं. आज आने वाले नतीजों से पता चलेगा कि कांग्रेस की कमान किसे मिलेगी. ये चुनाव तब हुए है जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे है. वोटों की मतगड़ना आज सुबह 10 बजे से शुरु होंगे. माना जा रहा है कि दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी. करीब 24 साल बाद ऐसा होने जा रहा है जब पार्टी का अध्यक्ष गैर गांधी परिवार से होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान हुए थे. जिसमे देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वोट किया था. आज के नतीजे बताएंगे कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किसपे भरोसा जताया है. आपको बता दें कि कल ही सारे प्रदेशों से मतपेटियों को दिल्ली लाया गया था. आज सभी मत पेटीयां एक साथ खोली जाएंगी जिसे पता लगेगा कि कांग्रेस की कमान किसे होगी.
माना जा रहा है जो भी कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीतेगा उसको काफी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ेगा. 2024 के चुनाव को देखते हुए हुए एक अहम जिम्मेदारी निभानी होगी. आपको बता दें कि सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान हुए थे. सभी राज्यों के प्रतिनिधि अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपने समर्थन वाले उम्मीदवार के लिए ‘टिक’ चिह्न के साथ मतदान किया था.









