जौनपुर लोकसभा सीट पर कौन मरेगा बाज़ी, आमने सामने होंगे धनंजय सिंह और अभिषेक सिंह ?

जौनपुर नाम तो सुना ही होगा…. 24 के चुनाव से पहले ये नाम आपको और भी सुनाई देने वाला है…. यूपी की ये लोकसभा सीट इन दिनों काफी चर्चा में है… चर्चा का कारण है यहाँ से लोकसभा चुनाव को लेकर दावेदारी कर रहे बाहुबली धनंजय सिंह और आईएएस से इस्तीफा देकर एक्टर बने अभिषेक सिंह… दोनों जौनपुर से अपनी अपनी चुनावी तैयारियों में जुटे है

जौनपुर नाम तो सुना ही होगा…. 24 के चुनाव से पहले ये नाम आपको और भी सुनाई देने वाला है…. यूपी की ये लोकसभा सीट इन दिनों काफी चर्चा में है… चर्चा का कारण है यहाँ से लोकसभा चुनाव को लेकर दावेदारी कर रहे बाहुबली धनंजय सिंह और आईएएस से इस्तीफा देकर एक्टर बने अभिषेक सिंह… दोनों जौनपुर से अपनी अपनी चुनावी तैयारियों में जुटे है… तो इस बार तय माना जा रहा है की जौनपुर की चुनावी लड़ाई बाहुबली VS पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह के बीच होने जा रही है…

जौनपुर से कौन उम्मीदवार होगा? अब यह सवाल उठने लगा है… दरअसल, आईएएस अभिषेक सिंह का इस्तीफा मंजूर होने के बाद एनडीए की ओर से उनको उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई है…वहीं जौनपुर को अपनी कर्मभूमि बताने वाले बाहुबली धनंजय सिंह भी इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रहे है…धनंजय सिंह यहां से पहले भी सांसद रह चुके हैं…बीजेपी को इस सीट पर अब तक उस स्तर की सफलता नहीं मिली है… ऐसे में धनंजय सिंह पर बीजेपी दांव लगा सकती है… और यह सीट नीतीश कुमार के खाते में जा सकती है… आपको बता दे कि धनंजय सिंह JDU के प्रदेश अध्यक्ष भी है.. और वह पूर्व में जौनपुर से सांसद भी रह चुके है…

वहीं आईएएस अभिषेक सिंह भी जौनपुर में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करते दिख रहे हैं… अभिषेक सिंह ने अभिनय के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है… वहीं, अब वह नेता बनने की राह पर हैं… उन्होंने आईएएस से पिछले साल इस्तीफा दे दिया था जिसे यूपी सरकार ने स्वीकार कर लिया है…ऐसे में उनके राजनीति में आने की चर्चा तेज है.. वह जौनपुर सीट से दावेदारी कर रहे हैं… जौनपुर के लोगों को राम मंदिर दर्शन के लिए भेजकर वे भाजपा की राजनीति में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करते दिखे हैं…

Related Articles

Back to top button