राहुल गांधी ने बीते दिनों मुबंई में एक भाषण दिया था। जिसे लेकर बीजेपी उनपर अब खफा हो गई है। बीजेपी ने उनके भाषण के एक हिस्से को लेकर आपत्ति जताते हुए उनकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। पार्टी ने कहा कि ” वे झूठ फैला रहे हैं। साथ ही चुनाव आयोग से ये कहा है कि ये आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग को अपनी लिखित शिकायत में बीजेपी ने कहा कि “महाराष्ट्र की योजनाएं छीनकर दूसरे राज्यों में भेजी गई हैं। राहुल के ये दावे झूठे हैं।
ऐसा बिलकुल नहीं है कि एप्पल और बोइंग की फैक्ट्रीज़ दूसरे राज्यों में डाली जा रही हैं और वहां इनका निर्माण होगा। ये सरासर गलत खबर है”।