
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क ने कंपनी के प्रबंधन में तो कई बदलाव कर दिए हैं. वहीं, अब ट्वीटर की नितीयों को लेकर भी बड़े बदलावों की चर्चाएं तेज हैं. Twitter की कमान संभालते ही एलन मस्क ने भारत में भी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के लगभग आधे कर्मचारियों को निकाल दिया.
Twitter के भारत प्रबंधन से कई कर्मचारियों को निकाल दिए जानें के बाद बाकियों के लिए भी अस्थिरता जैसे हालात बने हुए हैं. इस बीच एलन मस्क ट्विटर पर खूब सक्रिय हैं. अपने ट्वीट्स की वजह से सुर्खियां बटोरने वाले अरबपति मस्क का अब हिंदी में एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.

शनिवार सुबह मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मशहुर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का एक डायलॉग ट्वीट किया. मस्क के इस ट्वीट में लिखा था, “बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। है ना?” वहीं, इससे पहले किए गए एक ट्वीट में उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के गाने की लाइन “कमरिया करे लपालप की लॉलीपॉप लागेलू” ट्वीट किया.

मस्क के इस ट्वीट से ट्विटर यूजर बेहद हैरान हैं लेकिन वास्तव में मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हुए इस ट्वीट की सच्चाई कुछ और ही है. बता दें कि जिस ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट हुए हैं वो एलन मस्क का नहीं है. हालांकि भोजपुरी और हिंदी में किए गए ट्वीट्स वाला यह ट्विटर अकाउंट भले ही वेरिफाइड है लेकिन एलन मस्क के ट्विटर यूजरनेम और इस अकाउंट के यूजरनेम में भिन्नता है.
ट्विटर के मालिक एलन मस्क का यूजरनेम @elonmusk है जबकि पैरोडी अकॉउंट वाले ट्विटर हैंडल का यूजरनेम @iawoolford है. इससे यह साफ साबित होता है कि भोजपुरी और हिंदी में ट्वीट्स के पीछे एलन मस्क नहीं है. जानकारी के मुताबिक, पैरोडी हैंडल, दरअसल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाने वाले प्रोफेसर डॉ. इआन वूलफोर्ड का है.
इआन इस अकाउंट से लगातार मीम्स शेयर कर रहे हैं. चूंकि उनका ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है इसलिए, यूजर इस अकाउंट को मस्क का आधिकारिक ट्विटर हैंडल समझ रहे है. हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है.