BrahMos के पूर्व इंजीनियर को क्यों सुनाई गई उम्रकैद की सजा..? यहां जानिए पूरा मामला…

2018 में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए निशांत को जासूसी करते और जानकारी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

भारत के ताकतवर मिसाइल ब्रह्मोस के एक पूर्व इंजीनियर से जुडी बड़ी  खबर सामने आई है। ख़बरों के अनुसार सोमवार यानी 3 जून को ब्रह्मोस के पूर्व इंजीनियर निशांत अग्रवाल को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस मामले के पीछे 2018 में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए निशांत को जासूसी करते और जानकारी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद अब उन्हें दोषी पाया गया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

गौरतलब है कि निशांत भारत की डीआरडीओ और रूस की सैन्य औद्योगिक कंसोर्शियम (एनपीओ माशिनोस्ट्रोयेनिया) के जॉइंट वेंचर- ब्रह्मोस एयरोस्पेस में सीनियर सिस्टम इंजीनियर पद पर काम करते थे। भारत की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल विकसित करने पर ब्रह्मोस एयरोस्पेस काम कर रही है, जो कि जमीन, हवा, समुद्र और समुद्र के अंदर से भी लॉन्च की जा सकती है।   

Related Articles

Back to top button