न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट वॉश होने के बाद भारतीय टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाली है। इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, लंबे समय तक टेस्ट टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
ऋद्धिमान साहा ने रविवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि क्रिकेट में एक यादगार सफर के बाद यह सीजन आखिरी सीजन होगा। संन्सास के पहले सिर्फ रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाकर गौरवान्वित हूं।
लंबे समय से रहे टेस्ट का हिस्सा
दरअसल, ऋद्धिमान साहा वर्तमान में रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन 2024-25 में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ऐसे में इस सीजन के बाद वह क्रिकेट करियर से अलविदा कह देंगे। आपको बता दें 40 वर्षीय साहा ने साल 2007 में बंगाल के लिए खेलते हुए क्रिकेट में कदम रखा। वहीं साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद साहा लंबे समय टेस्ट में विकेटकीपिंग किए। साहा ने आखिरी टेस्ट साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। ऐसे में काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऋद्धिमान साहा का चयन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी नहीं हो पाया।
ये रहा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर
ऋद्धिमान साहा ने भारत के लिए कुल 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं। जहां टेस्ट मैचों की कुल 56 पारियों में उन्होंने 1,353 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रनों का रहा है। वहीं वनडे की 5 पारियों में कुल 41 रन बनाए हैं।