
मुजफ्फरनगर में महिला ने अपने पति अजीत की क्रिमिनल हिस्ट्री मिटाने के लिए सीरियल क्राइम पेट्रोल की तर्ज पर दोनों बेटो सूर्यकांत व रविकांत के साथ मिलकर पुलिस को चकमा देने का षड्यंत्र रच डाला..अजय उर्फ अजीत ने प्लान बनाया कि वह अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को अपने कपड़े पहनाकर कहीं फेंक देगा…जिसके बाद महिला व उसके बेटे शव को अजीत के रूप में शिनाख्त कर लेंगे।
प्लान के अनुसार अजीत ने एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर उसका चेहरा व हाथ जला कर अपने कपड़े व जूते पहनाकर निवाड़ी थाना क्षेत्र के जंगलों में फेंक दिया….और शव के फोटो व दाखिल कपड़ों को देखकर महिला व उसके दोनों लड़के ने शव की पहचान अजीत के रूप में करली….लेकिन पुलिस को अजित की पत्नी और बेटों पर शक हुआ जिसके बाद मृतक का डीएनए टेस्ट कराया गया डीएनए रिपोर्ट में अज्ञात शव अजीत का होना नहीं पाया गया….फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। और महिला के पति व बेटे सूर्यकांत रविकांत की तलाश की जा रही है।