
Meerut News: सात जन्मों तक साथ देने की कसम खाने वाली पत्नी ही पति का काल बन गई। इसके बाद पुलिस और घर वालों को गुमराह करने के लिए लूट की झूठी कहानी सुना दी। पुलिस ने पत्नी से जब कड़ाई से पूछताछ की, तो मामला खुलकर सामने आ गया। जब सच्चाई सामने आई तो सबकी आंखे खुली रह गई। अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी करने के इरादे से पत्नी ने ही हत्या करवाई थी।
यह पूरा मामला सरुरपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, गुरुवार को पति-पत्नी से हत्या और लूट की घटना सोची समझी साजिश थी। यह साजिश मृतक अरुण की पत्नी अर्चना ने ही रची थी। अर्चना ने अपने प्रेमी सौरभ के साथ मिलकर पति अरुण की हत्या करा दी। इसके बाद पुलिस और घर वालों को गुमराह करने के लिए लूट और पति की हत्या की मनगढ़ंत कहानी सुना दी। मामले में पुलिस ने अर्चना और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कॉल डिटेल के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंची। अरुण के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बहू अर्चना और प्रेमी सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ऐसे बनाया प्लान
अरुम के परिजनों ने बताया कि दोनों की शादी इसी वर्ष 22 जून को हुई थी। गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे प्लानिंग के तहत अर्चना पति अरुम के साथ बुलेट से सरधाना दवा लेने के बहाने निकली थी। अर्चना पति से आज ही दवाई दिलाने की जिद कर रही थी। ऑफिस से जबरन छुट्टी कराकर उसे मायके लेकर गई। वह अपने सारे गहने लेकर मायके गई थी। जिससे वह प्रेमी के साथ भाग सके।
पूरी घटना
बता दें कि अरुण मूल रूप से बागपत, बड़ौत के तेवड़ी का रहने वाला था। पत्नी के साथ ससुराल सरधना आया था। जहां से पत्नी के साथ सरधना के लिए लौट रहा था। जैसे ही बाइक नहर के पास पहुंची पीछे से आए कुछ बाइक सवार ने अरुण पर फायरिंग कर दी। जिससे वह अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि अर्चना को खरोच भी नहीं आई थी। बाइक सवार अर्चना का सामान और गहने भी लेकर फरार हो गए। इसके बाद अर्चना ने परिजनों को फोन कर सारी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पूछताछ में अरुण के पिता ने पत्नी पर शक जताया था। इसके बाद पुलिस ने जब अर्चना का मोबाइल डिटेल निकलवाया तो सारा सच सामने आ गया।









