क्या बाढ़ से डूब जाएगी दिल्ली और यूपी ?…भारी बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी

केंद्रीय जल आयोग ने भारी बारिश की चेतावानी जारी की.यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की.

लखनऊ– देश और प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है.बारिश की वजह से दिल्ली सहित यूपी में सिर्फ पानी-पानी दिखाई दे रहा है. इसी बीच दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण यूपी में स्थिति में बदलाव आ सकता है. दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बन गए है.वहीं यूपी के कई जनपद में खतरा दिखाई दे रहा है.

लगातार दिल्ली में बढ़ रहे जलस्तर की वजह से परेशानी हो रही है.केंद्रीय जल आयोग ने भारी बारिश की चेतावानी जारी की.यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की.हापुड़,बदायूं,मथुरा,बलरामपुर में बारिश की आशंका है. शाहजहांपुर, बाराबंकी कुशीनगर,बहराइच में बारिश की चेतवानी जारी की गई है.

मुरादाबाद में बाढ़ की आशंका भी जताई गई है.सीएम आज बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा करेंगे. बीते 24 घण्टे में प्राकतिक आपदा से 14 लोगों की मौत हुई है.सरकारी आकड़ों के हिसाब से 14 लोगों की मौत हुई है.बाढ़ प्रभावित 3763 लोगों को राहत कैम्प में रखा गया है. अब तक 199.7 मिमी बारिश,औसतन से 114 प्रतिशत अधिक हुई है.

Related Articles

Back to top button