
देश में 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज हों चुका हैं सभी टीम का एक ही लक्ष्य 2023 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अपने नाम करना वही बात करें भारतीय क्रिकेट टीम वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार दौर से गुजर रही हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में एकमात्र ऐसी टीम हैं जिसने इस विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय क्रिकेट विश्व कप 2023 की अंक तालिका में शीर्ष पर हैं। उसके पांच मैचों में 10 अंक हैं और वही दो और जीत से टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी।
आपको बता दें लखनऊ में 29 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला होना हैं। इसके तहत बुधवार देर रात क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सभी 5 मैचों में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया की विजय यात्रा लखनऊ पहुंच गई है। यहां इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर यानी रविवार को टीम इंडिया का मुकाबला चैंपियन टीम इंग्लैंड से होना है। फिलहाल टूर्नामेंट में अब तक पांचों मैच जीत चुकी टीम इंडिया यहां भी जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।साथ ही दो दिन से लगतार टीम इडिया मैदान पर जम कर प्रैक्टिस करते नजर आये

इकाना में पहले मैच में इंडिया टीम की परफॉरमेंस थी खराब
वही बात करे टीम इंडिया को इकाना स्टेडियम में पहला मैच मार्च 2020 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना था। लेकिन उस समाय यह मैच कैंसिल हो गया था। इसके करीब 2 साल बाद यहां पर फिर से मैच शेड्यूल हुआ। इसमें टीम इंडिया को 9 रनों से बुरी हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल, अक्टूबर 2022 में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 249 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम केवल 240 रन ही बना पाई थी।
इंग्लैंड के साथ वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
आपको बता दें अगर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच भारत में खेले गए कुल वनडे मुकाबलों पर नजर डालें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी है। दरअसल, घरेलू मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 51 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 33 मैच में जीत तो 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। अब इकाना कि बात करे तो जहाँ इडिया टीम का परफारमेंस कुछ खास नही अब देखना होगा कि जिस तरह से 5 मैचों में जीत अपने नाम कि क्या लखनऊ में फतह कर पाऐगी …

वही बात करें तो इससे पहले धर्मशाला में खेले गए पिछले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। चेन्नई से शुरू हुई टीम इंडिया की वर्ल्ड कप यात्रा अभी तक अजेय है। साथ ही बुधवार को लखनऊ पहुंची टीम का लोगों ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भारत माता की जय के उद्घोष से लखनऊ एयरपोर्ट पर माहौल बदल गया। क्रिकेट प्रेमियों का स्वागत देखकर टीम का भी उत्साह बढ़ा।
आपको बता दें सभी की निगाहें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर टिकी हैं जो आईसीसी खिताब के 10 साल के लंबे सूखे को खत्म करने उतरी है। पिछली बार जब भारत ने आईसीसी खिताब जीता था, तो एमएस धोनी कप्तान थे। भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था। वहीं, पिछली बार जब भारत ने 2011 में वनडे क्रिकेट विश्व कप जीता था, तो भी एमएस धोनी कप्तान थे जिन्होंनें 36 साल बाद टीम इडिया को वर्ल्ड कप ट्रॉफी को नाम करवाया थे..

आपको बता दें जिस तरह से टीम इडिया वर्ल्ड कप में अपनी बढ़त बनाती जा रही है अभी तक इडिया टीम को हार का सामना नही करना पड़ा इसे देखत । पहली बार एमएस धोनी ने विश्व कप जीतने के लिए भारत की संभावनाओं के बारे में बात की है। इसलिए भारत की संभावनाओं पर उनकी राय वास्तव में मायने रखती है उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘यह बहुत अच्छी टीम है। बहुत अच्छा संतुलन है टीम का। सभी खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं। इसलिए सब कुछ बहुत अच्छा दिख रहा है। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बोलूंगा, बाकी समझदार को इशारा काफी है।
वही जैसे- जैसे टीम इडिया जीत के तरफ अपना कदम बढ़ा रही वैसे इडिया के तमाम खिलाड़ी अपने टिप्पणी दें रहें हाल में ही हरभजन ने कहा कि पूरी टीम तेंदुलकर का इस हद तक सम्मान करती थी कि सभी खिलाड़ी उनके लिए विश्व कप जीतना चाहते थे। वह पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि मौजूदा टीम में कोहली को लेकर खिलाड़ी एकजुट हैं या नहीं। ऐसा माना जा रहा है कि यह कोहली का आखिरी वनडे विश्व कप हो सकता है।लखनऊ में 29 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला होना हैं।









