क्या रद्द होगी NEET UG परीक्षा? सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई, 40 से अधिक याचिकाएं शामिल…

इससे पहले 11 जुलाई को परीक्षा को रद्द करने और दोबारा कराने की याचिकाओं पर सुनवाई को 18 जुलाई तक टाल दिया गया था।

पिछले कुछ समय से विवादों में घिरी NEET मामले पर गुरुवार यानी 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। खबर है कि, आज की सुनवाई में NTA के तरफ से स्थानांतरण की मांग करने वाली याचिकाएं भी शामिल होगी। इस पूरे मामले 40 से अधिक याचिकाओं की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ द्वारा की जाएगी। इससे पहले 11 जुलाई को पीठ ने इस परीक्षा को रद्द करने और दोबारा कराने की याचिकाओं सहित दूसरी सभी याचिकाओं पर सुनवाई को 18 जुलाई तक टाल दिया गया था।

बता दें, आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर करीब 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की नजर होगी। सुप्रीम कोर्ट में जो याचिकाएं डाली गई हैं, उनमें अनियमितताओं की जांच, परीक्षा रद्द करने और फिर परीक्षा आयोजित करने वाली याचिकाएं शामिल हैं।

वहीं, आज के सुनवाई से पहले पटना से भी बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके तहत सीबीआई ने पटना एम्स के तीन डाक्टरों को इस मामले में दोषी पाते हुए उठाया है और तीनों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। CBI के गिरफ्त में आये ये तीनों डॉक्टर 2021 बैच के स्टूडेंट बताये जा रहे हैं। इस दौरान सीबीआई ने इस तीनों के रूम को सील कर दिया है और उनके लैपटॉप व मोबाइल को जब्त कर अपने साथ ले गई है।

दरअसल, नीट पेपर लीक मामले की जांच अब काफी आगे बढ़ चुकी है। इस मामले से जुड़े ज्यादातर आरोपियों को सीबीआई ने पकड़ लिया है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई के एक्शन में 25 दिनों में राज्यों से अब तक 42 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब एजेंसी को बस एक मिसिंग लिंक की तलाश है जो पेपर ले जाने वाले ट्रक की सूचना जलसाजों तक पहुंचता था।

गौरतलब है कि NEET की यह परीक्षा 5 मई को हुई थी। जिसके बाद 4 जून को इसके नतीजे घोषित हुए और परिणाम जारी होते ही इस परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक के आरोप लगने लगे थें।

Related Articles

Back to top button