‘विधानसभा उपचुनाव में 10 सीटें जीतेंगे’, लोकसभा की हार…यूपी में CM Yogi का मंथन शूरु

योगी आदित्यनाथ ने अपना संबोधन में कहा लोकसभा चुनाव के बाद पहली कार्यसमिति है. बीजेपी की जीत का क्रम लगातार जारी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने कई चुनाव जीते. बीजेपी का मत प्रतिशत बढ़ा है. यूपी को माफिया मुक्त करने में सफलता मिली. अयोध्या में रामलला को विराजमान करने का काम किया. बीजेपी सरकार में राम मंदिर का निर्माण हुआ. पहले लोगों के घर तोड़े जाते थे. कार्यकर्ताओं को बैकफुट पर आने की जरुरत नहीं.

Lucknow : बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की आज पहली बैठक हुई. समिति की पहली बैठक में सबने अपनी बात रखी. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना संबोधन में कहा लोकसभा चुनाव के बाद पहली कार्यसमिति है. बीजेपी की जीत का क्रम लगातार जारी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने कई चुनाव जीते. बीजेपी का मत प्रतिशत बढ़ा है. यूपी को माफिया मुक्त करने में सफलता मिली. अयोध्या में रामलला को विराजमान करने का काम किया. बीजेपी सरकार में राम मंदिर का निर्माण हुआ. पहले लोगों के घर तोड़े जाते थे. कार्यकर्ताओं को बैकफुट पर आने की जरुरत नहीं. आज कोई मनमाना नहीं चल सकता है. पीएम का एक ही मंत्रा सेवा ही संगठन. जाति धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं. कोरोना के समय दूसरी पार्टियों का अता पता नहीं था. बीजेपी ने शासन करके दिखाया है.

आपको बता दें कि सीएम योगी ने सरकार की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना में भारत ने सबसे अच्छा काम किया. उत्तर प्रदेश में पहले गुंडों का राज था. आध्यात्मिक विरासत को सम्मान मिला है. बुंदेलखंड को डकैतों से मुक्त कर दिया. उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज है. सपा शासन में महापुरुषों का अपमान होता था, संविधान की अवहेलना करती है सपा, जाति के नाम पर समाज को बांटा गया था, ‘विपक्ष ने जनता को भ्रमित करने का काम किया’, विधानसभा उपचुनाव में 10 सीटें जीतेंगे, दलित चिंतकों को सपा ने अपमानित किया, सपा सरकार में अयोध्या लहुलूहान हुई,सभी को संगठन के साथ काम करना होगा.

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में सीएम योगी ने कहा-पहले लोकसभा चुनाव से पहले सभी जानते हैं, भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में 2014 और 2017- 2019 और 2022 में भारी सफलता हासिल करते हुए विपक्ष को उसकी वास्तविक स्थिति तक पहुंचाने का कार्य किया था. लगातार उसपर दबाव बना रखा कोई संदेह नहीं की 2014 में जितना मत प्रतिशत बीजेपी के पक्ष में था. 2017 में जितना था 2022 में जितना मत प्रतिशत भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में था.

2024 में भी आप सभी कार्यकर्ताओं के संघर्ष से और प्रयास से पीएम मोदी के नेतृत्व में और राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी उतना वोट पाने में सफल रहे लेकिन जैसा वोटो की शिफ्टिंग होती है और जब हम आत्मविश्वास में थे कि हम जीत रहे हैं.तो स्वाभाविक रूप से हमें खामियाजा भुगतना ना पड़ता है. और आत्मविश्वास हम लोगों को चोट पहुंचाने में और उसे विश्वास में खड़ा उतरने पर अपेक्षाओं पर खड़ा उतरने पर कहीं ना कहीं विश्वास पर चोट पहुंची और विपक्ष चुनाव से पहले जिस तरह हिम्मत हार कर बैठ गया था अब वह फिर से उछल कूद करने का काम कर रहा है.

आप याद करिए 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान कर रहा था और कैसे मारपीट पर उतारू हो गया था. उस वक्त हर कार्यकर्ता सोचता था कि हमारी सरकार का माफिया मुक्त अभियान इन गुंडो के लिए है और उसे उत्तर प्रदेश को आज माफिया मुक्त करने में आप लोग सहयोग से सफलता प्राप्त हुई और जो वैचारिक परिवार का लंबा संघर्ष था 500 साल वर्षों का समाप्त हो पर पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या में रामलला को विराजमान करने का काम किया.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ किसी भी स्थिति में बैक फुट पर आने की आवश्यकता नहीं है किसी भी स्थिति में नहीं अपने कार्य किया है आप विपक्ष में थे तो जनता की मुद्दों को लेकर लड़े सरकार में है. तो उत्तर प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण आज देखने को मिल रहा है. इसी मोहर्रम केसमय में सड़के खाली हो जाया करती थी ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे.

Related Articles

Back to top button