संसद के शीतकालीन सत्र का एलान कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक सत्र की शुरूआत 25 नवंबर से होगा, जोकि दिसंबर महीने की 20 तारीख तक चलेगा। इस दौरान कई महत्त्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी। इस सत्र में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक और वन नेशन-वन इलेक्शन विधेयक को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। दोनों विधेयकों के संसद में पेश होने के आसार हैं, जिसको लेकर संसद भवन में जमकर हंगामा भी देखने को मिल सकते हैं।
वन नेशन-वन इलेक्शन पर हो सकती है चर्चा
दरअसल, एक देश-एक चुनाव के प्रस्ताव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने सितंबर महीने मंजूरी मिल गई थी। जिसके बाद प्रस्ताव को संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करने की बात कही गई थी। हालांकि विपक्षी पार्टियों की तरफ से एक देश-एक चुनाव के फैसला का विरोध किया जा रहा है। वह भारत सरकार के इस फैसले से सहमत नहीं हैं।
वक्फ बोर्ड पर JPC की पेश हो सकती है रिपोर्ट
वहीं दूसरी तरफ वक्फ बोर्ड संसोधन विधेयक को लेकर गठित की गई ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की रिपोर्ट भी पेश की जा सकती है। गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर कहा था कि वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024 को शीतकालीन सत्र में पारित किया जाएगा। ऐसे में इन दोनों विधेयकों को लेकर संसद में भारी हंगामा देखने को मिल सकता है। आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का गठन हो गया है। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि संसद में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाला विधेयक भी पेश किया जा सकता है।