
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना परचम फिर से लहरा दिया है। और 273 सीटे जीतकर एक बार फिर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया। अब उत्तर प्रदेश की अफसरशाही ने योगी सरकार द्वारा किये गए चुनावी वादे को पूरा करने लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में नई सरकार के गठन की तस्वीर साफ होने के बाद मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
भाजपा सरकार के चुनावी वादे के मुताबिक पीएम उज्जवला योजना की सभी पात्र लाभार्थियों को पहला मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर होली पर देने, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था तथा मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने की योजना के क्रियान्वयन से जुड़ी कार्रवाई पर विचार-विमर्श हुआ और वादों को पूरा करने को लेकर मंथन हुआ।