Wolf Attack in UP: आदमखोर भेड़िए ने फिर किया मासूम बच्ची पर हमला,दहशत में लोग

6 वर्षीय बच्ची पर भेड़िये ने फिर हमला किया.बच्ची के चिल्लाने पर भेड़िया भागा.रात करीब 12 बजे सोते समय भेड़िये ने हमला किया.

बहराइच- उत्तर प्रदेश के बहराइच समेत कई जिलों में आदमखोर भेड़िये का आतंक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है.आदमखोर भेड़िये लगातार मासूम बच्चों समेत महिलाओं और बुजुर्गों पर हमला कर रहा है.उन्हें अपना शिकार बना रहा है.ताजा जानकारी के अनुसार एक बार फिर से बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक देखने को मिला है.

बीती रात 6 वर्षीय बच्ची पर भेड़िये ने फिर हमला किया.बच्ची के चिल्लाने पर भेड़िया भागा.रात करीब 12 बजे सोते समय भेड़िये ने हमला किया.

कहा जा रहा है कि दादी के साथ घर के बरामदे में 6 वर्षीय मासूम सो रही थी.भेड़िए ने बच्ची को गले से दबोचा इसी दौरान आवाज सुनकर उसकी दादी उठ गई.शोर सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने बच्ची की जान बचाई. ग्रामीणों के हाका लगाने पर आदमखोर भेडियां भाग निकला. वहीं महसी के गिरधपुर की निवासी मासूम अफसाना को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएचसी महसी में मासूम बच्ची का इलाज चल रहा है.

बता दें कि आदमखोर भेड़िया अब तक 10 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. 45 लोग जख्मी हुए है.महसी क्षेत्र के टिनकाना गाँव की घटना है.

Related Articles

Back to top button