Bareilly: महिला अधिवक्ता ने SSP ऑफिस में आत्मदाह करने का किया प्रयास, पड़ोसियों पर उत्पीड़न और मारपीट का आरोप

आत्मदाह करने वाली महिला अधिवक्ता ने गांव में विवाद के चलते अपने पड़ोसियों पर उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ एक महिला अधिवक्ता ने SSP ऑफिस में आत्मदाल का प्रयास करने का प्रयास किया है। वहीं ऑफिस में मौजूद पुलिसकर्मी ने महिला अधिवक्ता को आत्मदाह करने से रोका है। फिलहाल, पुलिसकर्मियों ने महिला अधिवक्ता को समझा बुझाकर शांत करा दिया है।

उत्पीड़न और मारपीट का आरोप

महिला अधिवक्ता मीरगंज थाना इलाके की हल्दी खुर्द गांव की रहने वाली है। जिसका नाम शाविन बी है। दरअसल, महिला अधिवक्ता ने गांव में विवाद के चलते अपने पड़ोसियों पर उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है। जिसमें 8 पुरूष और 7 महिला शामिल है। वहीं जानकारी ये मिली है कि महिला अधिवक्ता औआर उसके परिवार के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमें दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button