उत्तर प्रदेश। बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र स्तिथ मछली गांव से हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहाँ पत्नी की पसंदीदा फोन दिलवाने की मांग पर पति की असमर्थता के चलते पत्नी ने खुदखुशी कर अपनी जान दे दी।
दरअसल 8 साल पहले मछली गांव निवासी पप्पू ने प्रेम प्रसंग के चलते शीला से शादी कर ली थी जिससे उन्हें 2 बच्चे ऋषभ(8), ऋतिक (4) है। पिछले कुछ दिनों से पत्नी शीला ने महंगे फोन के लिए पति पर दबाव डालना शुरू किया लेकिन आर्थिक असमर्थता के चलते युवक रोजाना इसे टालने लगा जिसके बाद इन दोनों में आए दिन बहस शुरू हो गयी। मंगलवार को भी इसी मामले को लेकर दोनों मे बहस शुरू हो गयी जिसके बाद पप्पू ने पत्नी को अपना फोन थमाते हुए सुबह न्य फोन दिलवाने की बात कही और दोनों अपने कमरे मे सोने चले गए जिसके बाद जब सुबह पप्पू उठा तो उसने देखा की पत्नी शीला ने कमरे की छत मे लगे कुंढे से लटककर फांसी लगा ली ,आनन फानन में घरवालों ने उसे लेकर अस्पताल की तरफ भागे जहाँ डॉक्टर्स की टीम ने उसे मृत करार दे दिया।
अंतिम संस्कार के दौरान पहुंची पुलिस
पप्पू ने पत्नी की मौत की खबर ससुरालवालों को दी और जल्दबाजी करते हुए शव को लेकर टांडा पुल के मांझा खुर्द पहुंचे जहाँ ससुराल वालो की सूचना पर मौकास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।