महिला एक… शौहर अनेक, लुटेरी दुल्हन ने की दर्जनभर शादियां, पैसा-सोना लेकर हुई रफूचक्कर

महिला पर आरोप है कि उनसे दर्जनभर से ज्यादा शादियां की. और फिर उन सभी को धोखा देकर मेहर के पैसे और सोने और जेवरात लेकर फरार हो गई.

डिजिटल डेस्क– जम्मू-कश्मीर में एक लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश हुआ है. वो लुटेरी दुल्हन जो लाखों रुपए और जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गई.

दरअसल, कश्मीर में रहने वाली महिला पर आरोप है कि उनसे दर्जनभर से ज्यादा शादियां की. और फिर उन सभी को धोखा देकर मेहर के पैसे और सोने और जेवरात लेकर फरार हो गई. आरोपी महिला का नाम शाहीन अख्तर है. और वो 30 साल की है.

महिला पर लगे आरोप के साथ जानकारी दी गई कि उसनें 12 से अधिक आदमियों को अपनी जाल में फंसाया. पहले उसने निकाह किया और फिर गहने-जेवरात लूटकर रफूचक्कर हो गई. फिलहाल आरोपी शाहीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जिन पुरुषों के साथ शातिर महिला शाहीन ने फरेब किया उनमें से किसी को भी महिला का असली नाम और पता बिल्कुल भी नहीं पता था.

आपने बॉलीवुड की फिल्मों में लुटेरी दुल्हन की फिल्म जरुर देखी होगी.ठीक उसी तरीके से शाहीन ने भी लुटेरी दुल्हन बनकर लोगों को ठगा है.

मामले का खुलासा

इस मामले में खुलासा तब हुआ, जब उन्हीं में से एक व्यक्ति ने निकाह और धोखा देने का आरोप लगाया. ये खबर जब लोगों तक पहुंची. को धीरे-धीरे करके पुरुषों का पूरा समूह इकठ्ठा हो गया.जिन्हें धोखा दिया गया था.

बताया जा रहा है कि महिला बिचौलिए व दलालों की मदद से शादी करके लोगों को अपनी जाल में फंसाया करती थी. और फिर शादी के बाद पैसे जेवरात लेकर गायब हो जाती थी.इतना ही नहीं महिला के पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए है. बता दें कि बिचौलिए ही थे तो महिला का नाम और पहचान अलग-अलग बताया करते थे. शाहीन के खिलाफ 5 जुलाई को शिकायत की गई थी.

पुलिस ने आरोपी शाहीन को राजौरी के नौशेरा कस्बे से गिरफ्तार किया है. बडगाम के मोहम्मद अल्ताफ मीर ने आरोप लगाया कि एक बिचौलिए ने शाहीन से मुलाकात कराई थी. इसके बाद ही उसने शाहीन से शादी की थी.

Related Articles

Back to top button