Women’s T20 World Cup : पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत, सात विकेट से दी करारी शिकस्त

खेल डेस्क : दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे दी है. भारतीय टीम ने शुरू से ही इस मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी. 150 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया.

भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार पचासे के चलते भारतीय टीम ने विश्वकप में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है. जेमिमा रोड्रिग्स ने 38 गेंदों में नाबाद 53 रन की पारी खेली और उनका भरपूर साथ दिया विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने जिन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 31 रन की पारी खेली.

इस शानदार जीत के साथ ग्रुप बी में भारतीय टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। ग्रुप बी में टॉप पर इंग्लैंड बना हुआ है. भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.

Related Articles

Back to top button