
खेल डेस्क : दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे दी है. भारतीय टीम ने शुरू से ही इस मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी. 150 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया.
T20 WC 2023. India Women Won by 7 Wicket(s) https://t.co/OyRDtC9SWK #INDvPAK #T20WorldCup
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 12, 2023
भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार पचासे के चलते भारतीय टीम ने विश्वकप में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है. जेमिमा रोड्रिग्स ने 38 गेंदों में नाबाद 53 रन की पारी खेली और उनका भरपूर साथ दिया विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने जिन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 31 रन की पारी खेली.
इस शानदार जीत के साथ ग्रुप बी में भारतीय टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। ग्रुप बी में टॉप पर इंग्लैंड बना हुआ है. भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.









