इजराइल के समर्थन में काशी में हुई मां गंगा विश्व प्रसिद्ध आरती, अर्चकों ने किया शांति के लिए प्रार्थना

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

वाराणसी : इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में इजराइल और फिलिस्तीन देश के हजारों बेगुनाहों की जान चली गई। ऐसे में पूरे विश्व की निगाहे अब युद्ध पर टिकी हुई है। इस युद्ध में इजराइल के समर्थन में भारत के आने के बाद देश में इजराइल के समर्थन में लोग खुलकर सामने आ रहे है। धर्म की नगरी काशी में इजराइल के समर्थन मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती किया गया। इस दौरान आरती करने वाले अर्चकों ने अपने हाथों में पीएम मोदी और इजराइल के पीएम नेतन्याहू की तस्वीर और ध्वज के साथ मां गंगा का पूजन किया.

इजराइल में मृतकों के आत्मा की शांति के लिए की गई प्रार्थना

मोक्ष की नगरी काशी के अस्सी घाट पर होने वाले विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती से पहले इजराइल में मृतकों को श्रद्धांजलि दिया गया। गंगा आरती करने वाले जय मां गंगा सेवा समिति के अर्चकों मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना कर इजराइल में जल्द शांति होने की कामना किया। आरती करने वाले अर्चक विकास कुमार ने कहा कि इसराइल और भारत शांतिप्रिय देश है और कभी भी किसी भी देश पर वह पहले हमला नहीं करते हैं। जब इन देशों पर कोई हमला करता है तो उसका वह मुंहतोड़ जवाब भी देते हैं। वही गंगा आरती में शामिल श्रद्धालुओं ने इजराइल की जीत के लिए मां गंगा से प्रार्थना किया.

Related Articles

Back to top button