दुनिया: रुस-यूक्रेन युद्ध के बीच ईरान का इराक में हमला, अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को बनाया गया निशाना…

रविवार को ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई रॉकेट हमले किए। रुस-यूक्रेन युद्ध के बीच ईरान ने भी इराक पर हमला किया। रॉकेट ने यूएस आर्मी बेस और इरबिल में एक कुर्दिश न्यूज चैनल के ऑफिस को निशाना बनाया। गवर्नर ओमद खोशनावी ने पुष्टि करते हुए बताया कम से कम पांच ‘ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों’ ने रविवार को शहर पर हमला किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मिसाइलों का टारगेट साइट पर मौजूद अमेरिकी वाणिज्य दूतावास था या शहर का हवाईअड्डा।

जानकारी के अनुसार, ईरान ने इराक के अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इराक़ के इरबिल में ईरान ने मिसाइल हमला किया। यह शहर इराक के उत्तर में स्थित है। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर ईरान का हमला हुआ है।

अमेरिकी अधिकारी के हवाले से ईरान ने 12 मिसाइलें दागी गई है। ईरान की कई मिसाइलें इमारत से टकराईं है। फिलहाल किसी के कोई हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास भवन नया है, खाली है। इस हमले के बारे में अधिक जानकारी तो सामने नहीं आई लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कुछ वीडियो में दावा किया गया कि ईरान की तरफ से इरबिल स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं।

Related Articles

Back to top button