World Malaria Day: चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान, स्कूली बच्चों ने जाने मलेरिया व मच्छर से बचाव के तरीके

इस दौरान बच्चों को मच्छर का लार्वा दिखा कर व चित्रों के माध्यम से मलेरिया के लक्षण समझाते हुए घरों के आस पास जल भराव को रोकने व स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया

ग्वालियर: जिले में मच्छर जनित बीमारियों जैसे मलेरिया-डेंगू के नियंत्रण की दिशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा तथा जिला मलेरिया अधिकारी डॉ एसएस भूषण के निर्देशन में जिला स्वास्थ्य समिति व फेमिली हेल्थ इंडिया द्वारा क्रियान्वित एम्बेड परियोजना के सहयोग व समन्वय से विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जन जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 24 अप्रैल 2023 को शहर की बस्तियों पंचशील नगर, न्यू कॉलोनी न. 1, बेलदार पूरा, टोपे वाला मोहल्ला, गेंडे वाली सड़क, गायत्री विहार, कालपी ब्रिज कालोनी, लूट्पुरा आदि में स्थित 9 विद्यालयों के 606 बच्चों को मलेरिया व मच्छर से बचाव हेतु जानकारी व डिमोस्ट्रेशन दिया गया।

इस दौरान बच्चों को मच्छर का लार्वा दिखा कर व चित्रों के माध्यम से मलेरिया के लक्षण समझाते हुए घरों के आस पास जल भराव को रोकने व स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही मच्छर के लार्वा विनिष्टीकरण व मच्छर रोधी साधनों के उपयोग के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए सोते समय नियमित रूप से मच्छरदानी का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया |

इस अवसर पर संभाग समन्वयक एम्बेड परियोजना विजय मिश्रा व जिला मलेरिया सलाहकार राजेश वर्मा द्वारा वर्षाकॉल के पूर्व घरों की छतों पर पड़े कबाड़ को हटाने व घरों के आसपास अनावश्यक जलभराव के निस्तारण का सन्देश दिया गया ताकि मच्छरों की पैदाइश को नियंत्रित कर मलेरिया उन्मूलन की दिशा में प्रयास कर ग्वालियर को मलेरिया मुक्त बनाया जा सके।

स्वास्थ्य विभाग व एंबेड परियोजना के समन्वय से जिले में दिनांक 21 से 27 अप्रैल तक जिले व ब्लॉक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे लोगों को मलेरिया से बचाव व नियंत्रण की जानकारी देकर आवश्यक सहयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है। यह जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी ग्वालियर ने भारत समाचार को दो दी।

Related Articles

Back to top button