शुक्रवार को G-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा। वापसी के समय भी पीएम का विमान इसी रास्ते से आएगा। खबरों के अनुसार, भारत ने इस्लामाबाद से इसके लिए पहले ही मंजूरी ले ली है।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान बोइंग 777, 300ईआर, के7066 बहावलपुर से पाकिस्तानी वायुक्षेत्र में घुसा और फिर तुरबत और पंजगुर होते हुए ईरान और तुर्की के रास्ते यह इटली पहुंचा।
सिविल एविएशन अथॉरिटी के अनुसार, भारतीय प्रशासन ने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय से आग्रह किया था कि वह पीएम मोदी के विमान के गुजरने के लिए अपने वायुक्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत दें। पाकिस्तान ने यह आग्रह स्वीकार कर लिया।