
गुरुवार सुबह तिब्बत एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. दरअसल, गुरुवार सुबह चीन के चोंगकिंग हवाई अड्डे पर रनवे से उतरने के बाद तिब्बत एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई, जिससे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. विमान हादसे की जानकारी देते हुए राज्य मीडिया ने बताया कि इस दौरान कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें भी आई हैं.
स्थानीय मीडिया संस्थान ने जानकारी देते हुए कहा कि , चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर चोंगकिंग से ल्हासा जा रहा एक विमान रनवे से आगे निकल गया, जिससे विमान में आग लग गई. चीन की तिब्बत एयरलाइंस ने कहा कि सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को एयरबस A319 विमान से निकाल लिया गया.
तिब्बत एयरलाइंस ने अपने एक बयान में कहा कि 113 यात्रियों और चालक दल के नौ सदस्यों में से कोई हताहत नहीं हुआ हालांकि यात्रियों को मामूली चोटें आईं. बता दें कि लगभग दो महीने पहले ही चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के एक विमान के घातक दुर्घटना के बाद देश के विमानन नियामक ने सुरक्षा अभियान शुरू किया था लेकिन इस हादसे के बाद इस सुरक्षा अभियान की नाकामी साफ उजागर हुई है.