World: रूसी सेना के लायमन शहर से पीछे हटने से उत्साह में यूक्रेन, जेलेंस्की ने बताया बड़ी जीत !

रूसी सेना कब्जे में लिये जा चुके दोनेस्क प्रांत के लायमन क्षेत्र से पीछे हट गयी है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की जहां इसे अपनी जीत मानकर उत्साह...

रूसी सेना कब्जे में लिये जा चुके दोनेस्क प्रांत के लायमन क्षेत्र से पीछे हट गयी है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की जहां इसे अपनी जीत मानकर उत्साह से भरे हुए हैं। वहीं रूस का कहना है कि लायमन क्षेत्र से पीछे हटना उसका एक रणनीतिक कदम है।

जेलेंस्की ने लायमन को दोनबास के पूर्वी क्षेत्र में सबसे अहम रणनीतिक मोर्चा बताते हुए कहा कि यहां से रूसी सैनिकों का हटना दोनबास के मोर्चे पर रूसी सेना की पकड़ कमजोर होने की निशानी है। इस क्षेत्र में यूक्रेन अपनी जीत और युद्ध में वापसी की ओर बढ़ चुका है। रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से उनके प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव कहते हैं कि रूसी सेना का लायमान क्षेत्र को छोड़ना रूस की रणनीति का हिस्सा है और यहां तैनात सैनिकों को दूसरे मोर्चों पर भेजा गया है। रूसी लोग इसे रूस की जमीन पर यूक्रेनी कब्जा समझ रहे हैं। रूस लायमन क्षेत्र को अपने में शामिल करने का दावा पहले ही कर चुका है और सेना के पीछे हटने को लेकर सेना की दलीलों से जनता खुश नहीं हैं।

अमेरिका की तरफ से इसे यूक्रेन की बड़ी जीत बताया जा रहा है।अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन लॉयड ने यूक्रेनी सेना की तारीफ करते हुये कहा, लायमन पर कब्जे से यूक्रेन को पूर्वी मोर्चे पर बढ़त बनाने में मदद मिलेगी और यहां से अब यूक्रेन को रक्षात्मक बने रहने की जरूरत नहीं होगी और खुलकर बाकी रूसी ठिकानों को निशाना बनाया जा सकता है।

यूक्रेनी सेना का कहना है कि सेना ने बीते 24 घंटे में 29 हमले किए हैं। इन हमलों में रूसी सेना के हथियार भंडार, एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम और कमांड पोस्ट तबाह किए हैं। वहीं रूस की तरफ से खारकीव सें चार मिसाइल हमले व 16 हवाई हमले किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button