
Desk : महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा. उद्घाटन मुकाबले में मुंबई ने आखिरी गेंद पर बहुत ही शानदार जीत हासिल की. मुंबई को मैच जीतने के लिए अंतिम गेंद पर पांच रन की जरूरत थी. और एस संजना ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर दिल्ली को हराकर चार विकेट से मुंबई को जीत दर्ज कराया.
बता दें कि वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में मुंबई को आखिरी गेंद पर जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने एस संजना पर जमकर तारीफ की. दरअसल ये मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) शुक्रवार को मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेले गए. जिसमें आखिरी गेंद पर रिजल्ट निकला.
ऐसे में मुंबई को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन की जरूरत थी. और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से 172 रन के लक्ष्य मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को दिए थे. जबकी छह विकेट पर 173 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की. मुंबई की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 55 रन की शानदार पारी खेली. जबकि यास्तिका भाटिया ने 57 रन बनाया. और दिल्ली की तरफ से एलीस कैप्से और अरुंधती रेड्डी ने दो दो विकेट चटकाए.









