याजदान बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के दौरान हुआ बड़ा हादसा, प्रशासन की लापरवाही खुलकर आई सामने!

स्थानीय लोगों ने कहा कि इस 6 मंजिली इमारत के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पिछले कई दिनों से चल रही है. प्रशासन बिना तैयारी और बेहतर प्रबंधन के बिल्डिंग को गिराने की कार्रवाई कर रहा है जिसके चलते आस पास के मकानों में दरारे तक आ चुकी हैं.

राजधानी लखनऊ में यजदान बिल्डर की इमारत गिराने में बड़ी लापारवाही सामने आई है. शनिवार को बिल्डिंग गिराते समय हादसा हो गया. ध्वस्तीकरण के दौरान गिरे मलबे में कई गाड़ियां दब गई. शुरुआत में खबर आई कि मलबे में कई लोग भी दबे हो सकते हैं लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

वहीं मौके पर पहुंचे लखनऊ विकास प्राधिकारण के उपायुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि हादसे की जांच के लिए एक कमेटी बनाएंगे. जांचोपरांत तथ्यों के आलोक में जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस बीच हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए.

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों में एलडीए के खिलाफ रोष दिखा. उन्होंने मौके पर जमकर प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस 6 मंजिली इमारत के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पिछले कई दिनों से चल रही है. प्रशासन बिना तैयारी और बेहतर प्रबंधन के बिल्डिंग को गिराने की कार्रवाई कर रहा है जिसके चलते आस पास के मकानों में दरारे तक आ चुकी हैं.

बहरहाल, हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान मजदुर काम कर रहे थे और आस-पास कई गाड़ियां खड़ी थी. पॉश इलाके में स्थित यजदान बिल्डर्स की बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के दौरान हुए हादसे में गाड़ियों को भरसक क्षति पहुंचीं है.

Related Articles

Back to top button