
डिजिटल डेस्क– यमन में बड़ा सियासी हलचल देखने को मिला. यमन की सरकार ने विदेश मंत्री अहमद अवद बिन मुबारक को नया प्रधानमंत्री नामित किया है.यमन राष्ट्रपति परिषद ने विदेश मंत्री को अहमद अवद बिन मुबारक को देश का नया प्रधानमंत्री बना दिया.इससे पहले परिषद ने ही पीएम माईन अब्दुलमलिक सईद को बर्खास्त कर दिया.
कहा जा रहा है कि ये फैसला ऐसे समय में आया, जब अमेरिकी सैन्य संगठन ने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को निशाना बनाया. बिन मुबारक साऊदी अरब के बेहद करीबी नेता माने जाते है.और वह हूती विरोधी हैं.
हालांकि यमन राष्ट्रपति परिषद ने इस फेरबदल के पीछे की वजह नहीं बताई.बता दें कि यमन साल 2014 से ही गृह युद्ध में उलझा हुआ रहा है,हूती विद्रोहियों का दबदबा भी बहुत ज्यादा देखने को मिला. राजधानी सना और उत्तर के अधिकांश हिस्से पर कब्जा कर लिया था. तब सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने यमन में जारी गृह युद्ध में हस्तक्षेप किया और 2015 से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को सत्ता में बहाल करने की कोशिश करने के लिए विद्रोही गुट हूती से लड़ रहा है.









