लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई है। सीएम योगी की अध्यक्षता में लोकभवन में सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक होगी। योगी कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। कैबिनेट बैठक में दोनों डिप्टी सीएम व मंत्रियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल हो सकते हैं।
सीएम योगी ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। लोकभवन मे सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक होगी। सीएम की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन मंजूरी, वर्तमान वित्तीय वर्ष मेँ धान खरीद नीति को मंजूरी समेत बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।