लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। सीएम योगी की अध्यक्षता में लोकभवन में कैबिनेट बैठक होगी।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे लोकभवन में कैबिनेट बैठक होगी। कैबिनेट बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हो सकती है। स्वास्थ्य,शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव पर आज योगी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। अयोध्या,वाराणसी से जुड़े प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।
कैबिनेट बैठक से पहले सीएम योगी लोकभवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।