Yogi Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट की बैठक आज, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। सीएम योगी की अध्यक्षता में लोकभवन में कैबिनेट बैठक होगी।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। सीएम योगी की अध्यक्षता में लोकभवन में कैबिनेट बैठक होगी।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे लोकभवन में कैबिनेट बैठक होगी। कैबिनेट बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हो सकती है। स्वास्थ्य,शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव पर आज योगी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। अयोध्या,वाराणसी से जुड़े प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।

Koo App
लोकप्रिय जननेता, प्रखर राष्ट्रभक्त, ओजस्वी वक्ता, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणा-पुंज, पूर्व प्रधानमंत्री, ’भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपका शुचितापूर्ण राजनीतिक एवं सार्वजनिक जीवन लोकतंत्र हेतु सदैव आदर्श मानक रहेगा। Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 16 Aug 2022

कैबिनेट बैठक से पहले सीएम योगी लोकभवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Related Articles

Back to top button