उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर और ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर तैयारी तेज कर दी है। जिला व प्रखंड स्तर पर अब तक की गई तैयारियों व गतिविधियों की जांच के लिए 17 व 18 दिसंबर को सभी जिलों की कोविड प्रबंधन इकाइयों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जाएगा।
इस दौरान बच्चों में कोरोना संक्रमण के प्रबंधन की भी जांच की जाएगी। इसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को सभी बड़े अफसरों के साथ बैठक की है। सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक होने वाली मॉक ड्रिल के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की समीक्षा के लिए मॉक ड्रिल कराने के आदेश दिए थे. वहीं जिस तरह देश में ओमिकॉन वैरिएंट के मामले बढ़ रहे है इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।