1 हजार नई बस खरीदने के लिए योगी सरकार ने दी बड़ी रकम, बस अड्डों पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा

सीएम योगी ने अपने 5 कालीदास मार्ग स्थित आवास से 115 बसों को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया. इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 1000 नई बसों के लिए सरकार ने 400 करोड़ दिए है.

भारत समाचार डेस्क (लखनऊ)- सीएम योगी ने अपने 5 कालीदास मार्ग स्थित आवास से 115 बसों को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया. इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 1000 नई बसों के लिए सरकार ने 400 करोड़ दिए हैं. सीएम ने कहा कि होली पर 150 नई बसें आई हैं. अच्छी बात है कि यह बसें परिवहन निगम के वर्कशॉप में बन रही हैं. बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के लिए भी 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं. सीएम ने परिवहन निगम की तारीफ में कहा कि आप संकट के समय यूपी व देश वालों के साथ खड़े रहे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा बताकर नहीं आती. आपके पास सामर्थ्य, स्केल व स्किल भी है. लोक कल्याण व विकास के लिए सामर्थ्य का अहसास कराना चाहिए. आपका सामर्थ्य अराजकता व हड़ताल, नागरिकों को परेशान करने के लिए नहीं, बल्कि इन्हें राहत देने के लिए दिखना चाहिए. सीएम ने कहा कि होली पर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ होती है. अच्छी बस सेवा दें तो आमजन को लाभ मिलेगा. लोग पर्व त्योहार मनाने घर जाते हैं. त्योहारों पर यात्रा को सुगम बनाने के लिए योगदान देना चाहिए. सीएम ने कहा रक्षाबंधन पर परिवहन निगम निशुल्क यात्रा महिलाओं के लिए देता है. अच्छी सेवा को निरंतर बढ़ाना चाहिए.

सीएम ने कहा कि यूपी में एक लाख राजस्व गांव हैं. उन सभी गांवों में परिवहन निगम रेलवे व एयरपोर्ट से बेहतर सेवा दे सकता है. किसी यात्री से धोखाधड़ी नहीं होनी चाहिए. आमजन की यात्रा सुरक्षित व आसान हो, गांव से शहर और शहर से लोग गांव जा सकें. आपकी सेवा उनके लिए हमेशा तैयार रहे. इसके माध्यम से परिवहन निगम पर्यटन, राजस्व विभाग से बात करें. कहीं अच्छा ढाबा-होटल बने, लोग उसका उपयोग करें. आप एक लाख जगहों पर यह सुविधा उपलब्ध कराकर लाखों युवाओं को रोजगार व स्वावलंबन से जोड़ सकते हैं.

सीएम योगी ने कहा कि आपके पास बहुत अवसर है. हर जिले, 350 से अधिक तहसीलों, 825 विकास खंड, 762 नगर निकायों को बस सेवा से जोड़ें. आपको लाभ ही लाभ मिलेगा, लेकिन निर्णय लेकर समयबद्ध तरीके से काम करना होगा. सीएम ने आशा जताई कि आज शुरू की गई सेवा का होली पर जनता को लाभ मिलेगा.

सीएम ने कहा कि किसी व्यक्ति के आने-जाने के लिए सबसे पहला वास्ता बस स्टैंड से पड़ता है, इसलिए बस अच्छी व साफ-सुथरी हो. कार्मिकों के लिए बस धर्मस्थल जैसी पवित्र होनी चाहिए, क्योंकि वह हमारी आजीविका का आधार है. उसकी सफाई करें, एक घंटे पहले आकर नियमित फिटनेस चेक कर लें. नागरिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें. चालक-परिचालक का नियमित मेडिकल चेकअप होना चाहिए. इसके लिए परिवहन निगम को स्वास्थ्य विभाग से एमओयू करना चाहिए. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र आदि मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button