उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण के सुधार के लिये विभिन्न शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कर रही है। जिससे प्रदेशवासियों को आरामदायक व सस्ती यात्रा की सुविधा मिल सके। इन बसों का किराया साधारण बसों के बराबर रखा गया है। इसकी घोषणा नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने राजधानी में की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाते हुए इलेक्ट्रिक बसों की रवानगी की और मुरादाबाद में लोगों को राहत देने के लिए इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी है।
जनपद मुरादाबाद को भी आज से इलेक्ट्रिक बसे मिल गई है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से हरी झंडी दिखाते हुए इन बसों की सौगात प्रदेश के अन्य जनपदों की तरह ही मुरादाबाद के लोगो को भी नव वर्ष का तोहफा दिया है, मुरादाबाद के लोग भी अब इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसों में सफर कर संकेंगे, मुरादाबाद नगर विधायक रितेश गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शहर की सड़क पर इन बसों में सफर किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री को मुरादाबाद वासियो की तरफ से धन्यवाद प्रेषित किया है।