
योगी सरकार राम जन्मभूमि अयोध्या में सोलर बोट चलाने की तैयारी कर रही है. जिसका संचालन यूपी नेडा और पर्यटन विभाग के सहयोग से होगा. यूपी नेडा और पर्यटन विभाग के बीच इस योजना का एमओयू साइन हुआ है. इस एमओयू पर हस्ताक्षर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की मौजूदगी में हुए.
योजना के तहत श्रद्धालुओं को सोलर बोट से धार्मिक स्थानों की सैर कराई जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार रामनगरी अयोध्या के सरयू में सबसे पहले दो सोलर बोट उतारे जाएंगे, इसी के साथ श्रद्धालु सरयू के दर्शन पूजन कर सकेंगे. साथ ही यूपी की नदियों में सोलर बोट चलने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
आपको बता दें कि पहले चरण में 17 बोट को चलवाने का प्रस्ताव दिया गया है. यह सोलर बोट 30 सीटर होगी. 30 व्यक्ति एक सोलर बोट में सैर कर आराम से सरयू के दर्शन कर सकेंगे.









