वैष्णो देवी मंदिर हादसे में प्रदेश के मरने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रूपय देगी योगी सरकार

जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार तड़के मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी। और 13 अन्य घायल हो गए थे। वहीं अब उत्तर प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में जान गांवने वाले प्रदेश के लोगों के परिजनों को दो- दो लाख रूपय देने की घोषणा की है।

जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार तड़के मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी। और 13 अन्य घायल हो गए थे। वहीं अब उत्तर प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में जान गांवने वाले प्रदेश के लोगों के परिजनों को दो- दो लाख रूपय देने की घोषणा की है।

इससे पहले जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मोनज सिन्हा ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10 लाख रुपय और घायलो के इलाज के लिए दो लाख रूपय देने की घोषणा की थी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया था।

आपको बता दे कि भगदड़ तब मची जब नए साल की शुरुआत के मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित करने आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वैष्णो देवी भवन में दाखिल हुई। जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, इसके बाद भगदड़ मच गई थी।

Related Articles

Back to top button