कानपुर व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, हत्यारोपी तत्कालीन SO के घर पर चला बुलडोजर!

आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह का आवास लखनऊ के चिनहट में स्थित था। 900 स्क्वायर फीट में अवैध तरीके से बनवाये गए इन मकान में 10 से भी ज्यादा कमरे थे और मकान की कीमत करोड़ो की बताई जा रही है।

गोरखपुर के होटल में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड मामले में प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मामले में आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ स्थित उसके तीन मंजिला भवन पर बुलडोजर चला दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम देने वाले लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के आला अफसरों ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर JN सिंह ने विभागीय रसूख का इस्तेमाल करते हुए बिना नक्शा पास कराए ही अवैध रूप से मकान का निर्माण कराया था।

आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह का आवास लखनऊ के चिनहट में स्थित था। 900 स्क्वायर फीट में अवैध तरीके से बनवाये गए इन मकान में 10 से भी ज्यादा कमरे थे और मकान की कीमत करोड़ो की बताई जा रही है। LDA के अधिकारियों और चिनहट पुलिस की तैनाती में आरोपी इंस्पेक्टर के आलिशान बंगले को जमींदोज कर दिया गया।

बता दें कि बीते साल कानपूर का प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता किसी कार्यवश गोरखपुर गया था। यहां व्यवसायी ने होटल में एक कमरा बुक कर रात्रि-विश्राम के लिए ठहरा हुआ था। इसी बीच कुछ पुलिसकर्मी आते हैं और किन्ही कथित परिस्थितियों में पुलिस कर्मी और मृतक मनीष गुप्ता के बीच झड़प होती है। परिणाम यह होता है कि इस झड़प में कथित रूप से पुलिस की मार के चलते व्यापारी की मौत हो जाती है।

बहरहाल, मामले में कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी इंस्पेक्टर JN सिंह को बर्खास्त कर दिया गया और वर्तमान में वह जेल में बंद है। मामले में CBI की जांच हुई जिसके बाद इंस्पेक्टर JN सिंह समेत सभी 6 आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण तब गोरखपुर में तैनात था। बता दें कि मनीष तिवारी हत्यकांड मामला वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

Related Articles

Back to top button